Connect with us

BIHAR

पटना जू को देशभर में मिला चौथा स्थान, नेशनल जू कॉन्फ्रेंस में एमइइ की रिपोर्ट की गई जारी।

Published

on

WhatsApp

पटना नगर के संजय गांधी जैविक उद्यान को सेंट्रल जू ऑथोरिटी की तरफ से बड़े जू की कैटोगेरी में देश में 4 रैंक दिया गया है। सेंट्रल जू ऑथोरिटी की मैनेजर प्रभावशीलता मूल्यांकन (MII) रिपोर्ट-2022 में पटना जू को 74 प्रतिशत स्कोर के सहित ही चौथा स्थान दिए गए है।

यह रिपोर्ट केंद्र चिड़ियाघर ऑथोरिटी की ओर से भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल जू कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय सेंट्रल एनवायरमेंट , फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंजिंग मिनिस्ट्री भूपेंद्र यादव, राज्यमंत्री अश्विनी चौबे तथा केंद्र चिड़ियाघर प्राधिकरण के मेंबर सेक्रेटरी संजय शुक्ला ने की।

MII रिपोर्ट-2022 में तमिलनाडु के अरिगनार अन्ना जूलॉकिल पार्क को 84 प्रतिशत स्कोर के सहित फर्स्ट , कर्नाटक के श्री चामराजेंद्र प्राणी उद्यान को 80 प्रतिशत रेटिंग के सहित दूसरा एवं गुजरात के सक्करबाग जूलॉजिकल पार्क को 76 प्रतिशत स्कोर के सहित तीसरा रैंक मिला है। इन 3 नो जू को वेरी गुड ग्रेड प्राप्त हुआ है। वहीं, पटना चिड़ियाघर को गुड ग्रेड प्राप्त हुआ है।

मिनिस्ट्री की तरफ से किये गये निरीक्षण में 6 भिन्न भिन्न पैरामीटर के माध्यम पर रैंकिंग दी गयी। उनमें सफाई, विजिटर्स फैसिलिटी, एनिमल कंजर्वेशन, ब्रीडिंग क्वालिटी व आउटकम सम्मिलित हैं। 15 विशेषज्ञों की कमिटी ने इन मानकों पर स्थान दी है। फिलहाल में देश में टोटल 147 रिकॉग्नाइज्ड जू हैं। उनमें बड़े, मध्यम, छोटे जू एवं बचाव सेंटर सम्मिलित हैं।

पटना जू के डायरेक्टर सत्यजीत कुमार द्वारा बताया गया कि 4 रैंक प्रोत होना हम सभी के हेतु गर्व की बात है। कम फैसिलिटीज में पटना जू को अच्छा स्कोर प्राप्त हुआ है। हमारी प्रयास है कि आगे और भी अच्छा रैंक प्राप्त हो।देश के टॉप 10 जू

देश के टॉप 10 जू

  • 1.अरिगनर अन्ना जूलॉजिकल पार्क, तमिलनाडु
  • 2.श्री चामराजेंद्र प्राणी उद्यान, कर्नाटक
  • 3.सक्करबाग जूलॉजिकल पार्क, गुजरात
  • 4.संजय गांधी बायोलॉजिकल पार्क, बिहार
  • 5.नेशनल जूलॉजिकल पार्क, दिल्ली
  • 6.बनेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क, कर्नाटका
  • 7.नंदन कानन बायोलॉजिकल पार्क, ओड़िशा
  • 8.नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल पार्क, यूपी
  • 9.कानपुर जूलॉजिकल पार्क, उत्तर प्रदेश
  • 10.इंदिरा गांधी जूलॉजिकल पार्क, आंध्रप्रदेश