BIHAR
पटना के इन 37 स्मार्ट पार्किंग में फास्टैग से दिया जा सकेगा पार्किंग शुल्क, लोगों को होगी सुविधा
वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पार्किंग की सुविधा में भी वृद्धि करने की तैयारी जारी है। पटना के 37 स्थानों पर स्मार्ट पार्किंग की सुविधा जल्द ही शुरू होगी। इसके ट्रायल प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। स्मार्ट पार्किंग चार पहिए वाहनों के पार्किंग शुल्क की कटौती फास्टैग के माध्यम से होगी। पटना देश का प्रथम शहर होगा जहां इस व्यवस्था को शुरुआत होने जा रही है।
टोल नाके की तरह ही स्मार्ट पार्किंग में भी ऑटोमैटिक स्कैनर मशीन के माध्यम से वाहनों के फास्टैग से निर्धारित शुल्क की कटौती की जाएगी। इस सुविधा से वाहन मालिकों को काफी सुविधा होगी। साथ ही पार्किंग स्थल पर अतिरिक्त वसूली से लोग बच सकेंगे। पूर्व पार्किंग क्षेत्र में जिओ फेंसिंग होने की वजह से केवल पार्किंग लोकेशन में ही फास्टैग से शुल्क की कटौती होगी।
अतिरिक्त वसूली पर नियंत्रण रखने और पूरे सिस्टम में पारदर्शिता रखने के लिए फास्टैग से पार्किंग शुल्क लेने की तैयारी की गई है। ट्रायल के तौर पर स्मार्ट पार्किंग की शुरुआत की गई है और रिसिप्ट देकर शुल्क लिया जा रहा है। जल्द ही फास्टैग से शुल्क लेने वाले सिस्टम की शुरुआत होगी। इस पूरे सिस्टम को लागू करने के लिए एक कंट्रोल रूम की जरूरत है। पटना नगर निगम द्वारा एजेंसी को स्थान मिलते ही स्मार्ट पार्किंग में सुविधाएं बढ़ाकर संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस नई पार्किंग से शहर में अवैध पार्किंग और अतिक्रमण से छुटकारा मिलेगा।
स्मार्ट पार्किंग में फास्टैग से शुल्क की कटौती के पश्चात वाहन मालिकों के मोबाइल पर मैसेज आएगा। फास्टैग में बैलेंस नहीं होने पर ऑनलाइन माध्यमों अथवा कैश में शुल्क लिए जाएंगे। इन स्मार्ट पार्किंग के संचालन की जिम्मेदारी अमेजिंग इंडिया नामक एजेंसी को दी गई है। इस एजेंसी के पास पटना और भुवनेश्वर एयरपोर्ट के साथ अन्य कई शहरों में पार्किंग संचालन का बेहतर अनुभव है। परंतु प्रथम बार पटना नगर निगम और स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में फास्टैग से शुल्क लेने का सिस्टम तैयार किया गया है। खबर के अनुसार निजी तौर पर मेट्रो शहरों में यह सिस्टम है लेकिन सरकारी एजेंसियों में पटना पहला शहर होगा।
पार्किंग में शुल्क नहीं देने वाले वाहन मालिक शहर के किसी अन्य पार्किंग में भी अपने वाहनों को पार्क नहीं कर पाएंगे। किसी एक पार्किंग में शुल्क नहीं देने पर उस गाड़ी नंबर को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। पुराने बकाए की भरपाई होने पर ही उक्त वाहनों को पार्किंग की अनुमति दी जाएगी। पार्किंग में कर्मचारियों से बदसलूकी और विवाद करने पर भी वाहनों को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर द्वारा इसकी मॉनिटरिंग भी हाेगी। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट जैसी सुविधाएं भी होंगीं।
पटना के विभिन्न जगहों पर स्मार्ट पार्किंग की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत विद्युत भवन के सामने, बीएन कॉलेज (अशोक राजपथ), मारुति शोरूम के पास (डाकबंगला चौराहा), पेसू और पीएचईडी कार्यालय के पास, पुल निर्माण निगम कार्यालय के पास, श्रीकृष्ण पुरी पार्क के पास, ईको पार्क के पास गेट-2 और 3 के सामने, सहदेव महतो मार्ग, माउंट कार्मेल स्कूल से लेकर पटना वीमेंस कॉलेज तक, मौर्या कांप्लेक्स, महाराजा कामेश्वर कांप्लेक्स के सामने, हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड चौराहा, महावीर मंदिर के सामने, ट्रक स्टैंड ट्रांसपोर्ट नगर 15, राजेंद्र नगर ओवरब्रिज से सेंट्रल स्कूल तक, मुन्ना चौक से कुम्हरार टोली तक, एसबीआई कंकड़बाग और टेंपू स्टैंड कंकड़बाग में स्मार्ट पार्किंग की सुविधा की शुरुआत होगी।
पटना में निजी वाहनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसकी वजह से पार्किंग की समस्या उत्पन्न हो रही है। स्मार्ट पार्किंग में सही तौर से चार्ज देने में लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी। नगर निगम को भी इस तरह की पार्किंग से राजस्व प्राप्त होगा। पटना के पूर्व ट्रैफिक डीएसपी पीके दास के मुताबिक स्मार्ट पार्किंग में लोगों काे मिलने वाली सुविधाओं से वाहन चोरी से भी मुक्ति मिलेगी।