Connect with us

BIHAR

दानापुर से राजगीर होते हुए तिलैया तक शुरू हुआ पैसेंजर ट्रेन का परिचालन, देखें टाइम टेबल

Published

on

WhatsApp

रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए बख्तियारपुर और राजगीर होते हुए दानापुर और तिलैया के बीच पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है। आज से अगली सूचना तक गाड़ी संख्या 03630/03629 दानापुर-तिलैया-दानापुर पैसेंजर स्पेशल के परिचालन की शुरुआत हो गई है। गाड़ी संख्या 03630 दानापुर-तिलैया पैसेंजर स्पेशल सुबह 8 बजकर 50 मिनट में दानापुर से चलेगी और 15 बजे तिलैया पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03629 तिलैया-दानापुर पैसेंजर स्पेशल तिलैया से प्रतिदिन 17.30 बजे चलेगी और 00.40 बजे दानापुर पहुंचेगी।

दानापुर और तिलैया के बीच पैसेंजर ट्रेन: इस स्पेशल ट्रेन को दानापुर और तिलैया के बीच पटना, फतुहा, बख्तियारपुर, बिहारशरीफ, नालंदा और राजगीर के साथ अन्य सभी छोटे और बड़े स्टेशन पर रोका जाएगा। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार द्वारा दी गई है। प्रत्येक दिन यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु इस ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि उन ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू किया जाएगा जिसे अग्निपथ की वजह से उनका परिचालन रद्द किया गया था।

प्रतीकात्मक चित्र

एक जुलाई से होगी ट्रेन की शुरुआत: 1 जुलाई से 19 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार के दिन गाड़ी संख्या 03219 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट ग्रीष्म स्पेशल ट्रेन 19 बजकर 40 मिनट में पाटलिपुत्र से प्रस्थान करेगी और उसके अगले दिन सुबह साढ़े छह बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। दूसरी तरफ 2 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार के दिन गाड़ी संख्या 03220 अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल 20 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या कैंट से प्रस्थान कर अगले दिन 09:55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

कहां कहां रुकेगी यह ट्रेन: पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के बीच इस स्पेशल ट्रेन को सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, बाल्मिकीनगर रोड, पनियहवा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या स्टेशन पर रोका जाएगा। वहीं इस ट्रेन में कुल वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 1, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 6 और साधारण श्रेणी के 4 कोच होंगे।