Connect with us

NATIONAL

दस हजार रुपए से कम में 10 दिनों का टूर पैकेज, अयोध्या से पूरी गंगासागर तक की यात्रा

Published

on

WhatsApp

इस टूर पैकेज में अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), बैद्यनाथ मन्दिर (जसीडीह), गंगासागर, काली मंदिर कोलकाता), पुरी में जगन्नाथ मन्दिर एवं कोणार्क मन्दिर, गया में विष्णुपाद मन्दिर आदि धार्मिक स्थल शामिल हैं।

आजादी के महोत्सव के अंतर्गत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने अयोध्या, बैद्यनाथ, गंगासागर, गया, कोणार्क, पुरी और वाराणसी घूमने के लिए विशेष पैकेज शुरू किया है. इस पैकेज का नाम राम जन्मभूमि दर्शन एंड पूरी गंगासागर यात्रा अलोंग विथ कोलकाता एक्स आगरा रखा गया है। इस पैकेज की समय सीमा दस दिनों की है। इस विशेष पैकेज का फायदा 21 मार्च से 30 मार्च 2022 के भीतर उठा सकते हैं।

इस यात्रा में जगन्नाथपुरी, गंगासागर, गया, बैद्यनाथ मन्दिर के दर्शन के अलावा अयोध्या में रामलला और काशी विश्वनाथ कारीडोर वाराणसी शामिल हैं। यात्रा का मुख्य आर्कषण अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), बैद्यनाथ मन्दिर जसीडीह), गंगासागर, काली मंदिर (कोलकाता), पुरी में जगन्नाथ मन्दिर एवं कोणार्क मन्दिर, गया में विष्णुपाद मन्दिर आदि धार्मिक स्थल हैं। इस पैकेज की कीमत केवल 9450 रुपये प्रति व्यक्ति है। इस ट्रेन में बैठने की सुविधा आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर एवं लखनऊ से उपलब्ध है।

इस पैकेज के माध्यम से यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों द्वारा तथा धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। भारत दर्शन यात्रा के दौरान हाइजिन के हाई स्टैंडर्ड रखे जाते हैं एवं कोविड सेफ्टी प्रोटेकॉल के विभिन्न उपायों का अनुपालन करते हुऐ यात्रा सम्पन्न करायी जाती है।

इस पैकेज की बुकिंग कराने के लिए आपके आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके आलावा आप इसके रिजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं। बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ सारे डिटेल्स भरने होंगे। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गए नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।

कानपुर – 8595924298, 8287930932, 8287930934, आगरा- 8595924271, झांसी- 8287930933, 8595924300,ग्वालियर- 8595924299, लखनऊ-8287930908, 8287930909,82879309022, 8287930915, 8287930916