Connect with us

BIHAR

बिहार के दरभंगा–रोसड़ा एनएच के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा हरी झंडी, शुरू होगा निर्माण कार्य

Published

on

WhatsApp

एनएच 527ई दरभंगा–रोसड़ा सड़क निर्माण को मिला केंद्र सरकार की हरी झंडी। जल्द ही सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। इस सड़क की कुल लंबाई 39.5 किलोमीटर होगी। वहीं बातचीत के दौरान नितिन नवीन ने बताया कि इस सड़क के निर्माण में 495 करोड़ की लागत लगेगी। यह सड़क दरभंगा के रामनगर से समस्तीपुर होते हुए रोसड़ा तक जाएगी। इस सड़क को 2024 तक बनाने का लक्ष्य है। अगले दस सालों तक इस सड़क को मेंटेनेंस में रखा जाएगा।

नितीन नवीन ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा बिहार के विकास के लिए मदद करती रही है। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी का शुक्रियादा किया।उन्होंने राज्य में आधारभूत संरचनाओं के विकास में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से प्राप्त हो रहे समर्थन हेतु आभार व्यक्त किया।

इस सड़क के निर्माण से रोसड़ा को आमस–दरभंगा पथ से जोड़ा जाएगा। साथ ही दरभंगा से रोसड़ा जाना आसान होगा। उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार में आना जाना और आसान होगा।