BIHAR
दरभंगा एयरपोर्ट पर मिलेगी नाइट लैंडिंग फैसिलिटी, कोहरे के कारण अब रद्द नहीं होगी फ्लाइट
दरभंगा हवाईअड्डे पर अगले कुछ महीने में नाइट लैंडिंग की व्यवस्था उपलब्ध होंगी। कहा जा रहा है कि मार्च से पहले ही यह फैसिलिटी शुरू हो जाएगी। CAT -1 लाइटिंग सिस्टम लग जाने से रात में भी हवाईजहाज की आवाजाही हो सकेगी। उसके सहित ही कोहरे के माह में व खराब रोशनी के समय भी फ्लाइट्स की प्रॉपर तरीके से आवाजाही पॉसिबल हो सकेगी। उससे उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी करने और नये नगरों से फ्लाइट सर्विस आरंभ करने में सहुलियत होगी।
दरभंगा हवाईअड्डे पर रनवे के फैलाव एवं नाइट लैंडिंग सुविधा की स्थापना के हेतु एयरपोर्ट अथॉरिटी ने स्टेट गवर्नमेंट से मांगी गयी 24 एकड़ भूमि के अभीग्रहण की प्रोसेस पूरी कर ली गयी है। उसमे 10 माह का वक्त लगा। दरभंगा हवाईअड्डे पर सिविल इनक्लेव के बनवाने के हेतु एयरपोर्ट अथॉरिटी के माध्यम से स्टेट गवर्नमेंट से मांगी गयी 54 एकड़ भूमि के अभीग्रहण की प्रोसेस शीघ्रता से चल रही है।
सोमवार को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा इस भूमि का ऑफिसर इंचार्ज ज्वाइन सेक्रेटरी, कैबिनेट सेक्रेटरी डिपार्टमेंट, बिहार गवर्नमेंट को 24 एकड़ की शेष जमीन 17.10 एकड़ भूमि सौंप दी, हालाकि वे उसे स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को ट्रांसफर कर सकें। टोटल 60 करोड़ 27.56 लाख रुपये की लागत वाली 24 एकड़ भूमि दरभंगा एयरपोर्ट के हेतु उपलब्ध करवा दी गयी है। उसका वहन बिहार सरकार द्वारा किया गया है।
जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बेलादुल्लाह मौजा की 0.25 एकड़ जमीन (94 लाख 3, हजार 129 रुपये), बेला टुकड़ा नं -01 एवं 02, 6.65 एकड़ जमीन (प्राक्कलित राशि 14 करोड़ छह लाख 95 हजार 800 रुपए) व वासुदेवपुर में 17.10 एकड़ जमीन (45 करोड़ 26 लाख 57 हजार 47 रुपए) की टोटल राशि 60 करोड़ 27 लाख 55 हजार 976 रुपये हैं।