Connect with us

BIHAR

छठ में नई दिल्ली से बेगूसराय आना होगा आसान, 4 पूजा स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, देखिए ट्रेन की सूची।

Published

on

WhatsApp

दीवाली एवं छठ पूजा में नई दिल्ली से बेगूसराय आवागमन करने वालो के हेतु अच्छी खबर है। रेलवे ने 21 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के मध्य आनंद विहार तथा नई दिल्ली से सहरसा के हेतु 4 पूजा स्पेशल रिजर्व ट्रेनें चलवाई जाएंगी । हालाकि रेलवे द्वारा गाड़ियों में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

ट्रेन नंबर 04022/04021 यह 2नों ट्रेन आनंद विहार से परिचालित होकर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, सिवान जंक्शन, छपरा, छपरा ग्रामीण, हाजीपुर ,मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी , बेगूसराय , खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर के रास्ते सहरसा तक आएगी । यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 22 अक्टूबर को परिचालित हो सहरसा पहुंचेगी हालाकि सहरसा से यह 23 अक्टूबर को आनंद विहार के हेतु जाएगी।

उक्त 2नों ट्रेन 1-1 ट्रिप लगाएगी । वहीं दूसरी ट्रेन
ट्रेन नंबर 04062/04061 यह गाड़ी इस 21, 25, 28 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से परिचालित होकर उक्त सारे स्टेशनों में ठहरते हुए सहरसा जंक्शन को आयेगी। जबकि सहरसा से फिर यही ट्रेन 22 अक्टूबर 26 एवम 29 अक्टूबर को उसी रास्ते से वापस खुलकर आनंद विहार टर्मिनल तक आएगी। उक्त 2नों ट्रेन आनंद विहार तथा सहरसा के मध्य 3-3 ट्रिप लगाएगी। तीसरी गाड़ी नंबर 04068/04067 या ट्रेन न्यू दिल्ली से सहरसा के हेतु 21,26 एवं 29 अक्टूबर को होगी। जो नई दिल्ली गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, आलमनगर, लखनऊ , गोंडा, छपरा ,छपरा ग्रामीण ,हाजीपुर जंक्शन ,मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, बरौनी जंक्शन , खगरिया जंक्शन, सिमरी, बख्तियारपुर के रास्ते सहरसा जंक्शन तक आएगी। रिटर्न में यही ट्रेन 22,27 तथा 30 अक्टूबर को उसी रास्ते से न्यू दिल्ली के हेतु वापस आएगी। उक्त 2नों ट्रेन नई दिल्ली एवं सहरसा के 3-3 ट्रिप लगाएगी।

चौथी गाड़ी 04016/04015 आनंद विहार से सहरसा के मध्य चलवाई जाएगी । आनंद विहार से सहरसा के हेतु ट्रेन 23 एवं 26 अक्टूबर को परिचालित होगी। जो आनंद विहार टर्मिनल से संचालित होकर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी ,बेगूसराय, खगड़िया के रास्ते सहरसा तक आएगी। यही गाड़ी डाउन में सहरसा से 24 तथा 27 अक्टूबर को परिचालित होकर आनंद विहार टर्मिनल तक आएगी। उक्त दोनों ट्रेन सहरसा तथा आनंद विहार टर्मिनल के मध्य 2 ,2 ट्रिप लगाएगी। रेलवे न्यू दिल्ली से सहरसा की ओर गमन करने वाले पैसेंजर की बढ़ती भीड़ मद्देनजर रखते हुए 4 स्पेशल ट्रेन चलवाए जाने का फैसला लिया गया है। उसकी बुकिंग भी रेलवे के ने आरंभ कर दी है।