Connect with us

BIHAR

छठ में बिहार जाने वालों के लिए रेलवे का ‘स्पेशल’ गिफ्ट, इन ट्रेनों में आसानी से मिलेगा कंफर्म टिकट!

Published

on

WhatsApp

एक अच्छी खबर अगर आप महापर्व छठ पर घर जाने का विचार कर रहे हैं तथा ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं प्राप्त हो रहा है तो उदास मत होइए। छठ पूजा पर पैसेंजर की उमड़ते हुए भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा 3 और स्पेशल गाड़िया परिचालित करवाई जा रही है। रेलवे की तरफ से सोमवार की रात स्पेशल ट्रेनों के संचालन को लेकर सूचना जारी किया गया था। सारे स्पेशल ट्रेनों का संचालन जमालपुर जंक्शन के रास्ते दिल्ली एवम भागलपुर के मध्य होगा।

छठ के आसपास ट्रेनें 5-5 फेरे लगाएगी। गाड़ियों का संचालन दिल्ली (ओल्ड दिल्ली) जंक्शन से शुरू होगा। ट्रेनों में स्पेशल तथा सुपरफास्ट का रेट लगेगा। सामान्य, स्लीपर से लेकर AC कोच होंगे। दिल्ली- भागलपुर के मध्य संचालित करवाई जा रही है छठ स्पेशल का ट्रेन संख्या 04064/63 का संचालन दिल्ली से 22 एवं भागलपुर से 23 अक्टूबर को होगा।

दूसरी छठ स्पेशल 04034/33 का संचालन दिल्ली से 21 तथा 25 अक्टूबर को होगा। हालाकि भागलपुर से ट्रेन 22 एवं 26 अक्टूबर को संचालित होगी। रास्ते में इस ट्रेन का रुकाओ चिपयाना बुजुर्ग, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बक्सर, आरा दानापुर, पटना जंक्शन, मोकामा जंक्शन, किऊल जंक्शन, अभय पुर जमालपुर तथा सुल्तानगंज दिया गया है। निर्धारण अवधि में यह ट्रेन दिल्ली से सुबह 9 बजे संचालित होगी भागलपुर से छठ स्पेशल तय समय रात 9.45 बजे परिचालित होगी।

तीसरी छठ स्पेशल ट्रेन संख्या 04058/57 का संचालन दिल्ली जंक्शन से 23 एवं 26 अक्टूबर को होगा। रिटर्निंग में भागलपुर से यह ट्रेन 24 तथा 27 अक्टूबर को परिचालित होगी ।रास्ते में इस ट्रेन का रूकाओ चिपयाना बुजुर्ग, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बक्सर, आरा दानापुर, पटना जंक्शन, मोकामा जंक्शन, किऊल जंक्शन, अभय पुर जमालपुर तथा सुल्तानगंज पी दिया गया है। तय समय में यह गाड़ी दिल्ली से सुबह 9 बजे परिचालित होगी भागलपुर से छठ स्पेशल तय समय रात्रि 9.45 बजे परिचालित होगी।