BOLLYWOOD
अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की ‘राम-लखन’ का सीक्वल आ रहा है, जानें कौन-कौन होंगे
बिहार भास्कर डेस्क : Bollywood की कई ऐसी पुरानी फिल्में हैं, जो आज भी Tv पर आ जाएं, तो हम स्क्रीन के सामने से हट नहीं पाते. इन्हीं में से एक है साल 1989 में आई ‘राम-लखन’. इसी फिल्म के बाद से अनिल कपूर Bollywood के ‘लखन’ बन गए और गुलशन ग्रोवर ‘बैडमैन’ (Badman). फिल्म का प्रसिद्ध गाना ‘वन टू का फोर, फोर टू का वन’ जुमला बन गया. अब ख़बर है कि पूरे 31 साल बाद इस एक्शन ड्रामा फिल्म का सीक्वल आ रहा है.
सुभाष घई अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ के साथ ‘राम-लखन 2’ बनाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसका नाम होगा ‘राम चंद किशन चंद’. इस बात को खुद डायरेक्टर सुभाष घई ने कंफर्म किया है. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया (TIMES OF INDIA)’ से बात करते हुए सुभाष घई ने कहा-
हां, हम तीनों (सुभाष, जैकी और अनिल कपूर) एक कॉमेडी बेस्ड म’र्डर मिस्ट्री बनाने का प्लान कर रहे हैं, जिसका नाम होगा ‘राम चंद किशन चंद’.
फिर से पुलिस वाले अवतार में दिखेंगे अनिल-जैकी
सुभाष घई ने अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ के किरदारों के बारे में बात की. उन्होंने बताया-
अनिल और जैकी 60 के दशक के पुलिस वाले का किरदार निभाएंगे. इसे लेकर जैकी बहुत उत्सुक हैं और अनिल हमेशा की तरह सतर्क हैं. मुझे कहानी अच्छी लगी और मैं उन दोनों से प्यार करता हूं. अब इंतज़ार करिए, 2021 तक फिल्म तैयार हो जाएगी
बता दें कि साल 1889 में आई ‘राम-लखन’ में भी जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर ने पुलिस वाले का किरदार निभाया था. दोनों के अपोज़िट डिंपल कपाड़िया और माधुरी दीक्षित नज़र आई थीं. अब इसके सीक्वल में कौन-सी एक्ट्रेस होंगी, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है.
क्या थी राम-लखन की कहानी
जिन्होंने ‘राम लखन’ नहीं देखी, उनके लिए बता दें कि ये फिल्म दो भाइयों की कहानी थी, जिसके जरिए अच्छे और बुरे के बीच की लड़ाई को दिखाया गया था. इसी फिल्म में गुलशन ग्रोवर का कैरेक्टर ‘केसरिया विलायती’ काफी फेमस हुआ था . इसी फिल्म में गुलशन ग्रोवर का ‘बैडमैन (Badman)’ वाला डायलॉग इतना पसंद किया गया कि आज भी उन्हें बैडमैन के नाम से बुलाया जाता है. ‘राम-लखन ’ के सभी गाने खूब प्रसिद्ध हुए, जिनमें से एक ये है-
‘राम-लखन’ वो पहली ऐसी फिल्म थी, जिसके गाने CD फॉर्मेट में आए थे. बताया जाता है कि फिल्म के सेट पर एक ऐसा वाकया हो गया था, जिसके बाद अनिल कपूर और गुलशन ग्रोवर के बीच बातचीत बंद हो गई थी. साथ ही रिपोर्ट्स की मानें, तो एक एक्शन सीन में अनिल कपूर ने गलती से गुलशन ग्रोवर की आंख पर मार दिया था. इसकी वजह से गुलशन अनिल से काफी नाराज़ थे. दोनों ने इसके कुछ साल बाद तक एक-दूसरे के संग काम नहीं किया. मगर बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई