Connect with us

EDUCATION

युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका, SSC इन 73,333 पदों पर करेगा भर्ती।

Published

on

WhatsApp

सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका स्टाफ सिलेक्शन कमीशन चयन आयोग ग्रुप C व D के 73,333 पदों पर नियुक्ति करवाई जा रही है। कर्मचारी चयन आयोग को सेंट्रल मिनिस्ट्री और डिपार्टमेंट से रिक्तियों का जो ब्योरा हासिल हुआ है उसके मुताबिक सबसे अधिक गृह मंत्रालय में 28,825 पोस्ट पर नियुक्ति की जाएगी। उसमे 7550 पोस्ट पर दिल्ली पुलिस में पोस्टिंग होगी।

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का कहना है कि पोस्ट की संख्या घट बढ़ सकती है। परंतु, अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के अंदर सचिव गौतम कुमार द्वारा SSC के मेंबर तथा सभी मिनिस्ट्री की रिक्त 73,333 पदों को मिशन रिक्रूटमेंट मोड में शीघ्र भरने के आदेश दिया गया है। कमीशन 2022 के कैलेंडर की ज्यादातर नियुक्ति के विज्ञापन जारी कर चुका हैं।

पद भर्ती

  • 24605 कांस्टेबल GD
  • 20814 कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGLI)
  • 6433 कांस्टेबल (exicutive) दिल्ली पुलिस
  • 4682 मल्टी टास्किंग स्टाफ 2022 ( MTS)
  • 4300 सब इंस्पेक्टर सेंट्रल पुलिस आर्गेनाइजेशन
  • 2960 कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (CHSL)