Connect with us

MOTIVATIONAL

चपरासी का बेटा बना आईपीएस अफसर, नूरुल हसन की कहानी युवाओं के लिए है प्रेरक

Published

on

WhatsApp

कहावत है अगर इंसान के अंदर कुछ कर गुजरने की काबिलियत हो तो कितनी भी बड़ी बांधा क्यों ना आ जाए आप का कुछ नहीं बिगाड़ सकता। आज कहानी एक चपरासी पिता के आईपीएस बेटे के बारे में। यूपीएससी के बारे में तो आपको बखूबी मालूम होगा कि इस मुश्किल परीक्षा को पास करने में अभ्यर्थियों को कितना मेहनत और वक्त लगता है।

यूपीएससी एग्जाम में देश के हर हिस्से से उम्मीदवार बैठते हैं। एक निर्धन परिवार का वह लड़का जब बड़े ओहदे पर विराजमान होता है तो उसकी चर्चा हर जगह होती है। मेहनत के बदौलत आईपीएस बने नूरुल हसन जो युवाओं के लिए आदर्श हैं।

उत्तर प्रदेश के रहने वाले नुरूल हसन का लाइफ मुश्किलों से भरा रहा है। उन्होंने अपने लाइफ में काफी संघर्ष किया है तब जाकर उनको सफलता मिली है। सीमित संसाधन में उन्होंने इतनी बड़ी कामयाबी हासिल कर अन्य लोगों के लिए मिसाल पेश की है।

सफलता नहीं मिलने के बाद भी उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा जिसका परिणाम यह हुआ कि उन्हें यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता मिली और आईपीएस अधिकारी बन गए।