Connect with us

BIHAR

हेट स्टोरी-4: NDA के ‘मतभेद’ पर RJD ने कसा तंज, लिखा- चुनाव बाद पत्नी पति सब भागने के चक्कर में

Published

on

WhatsApp

HIGHLIGHTS
लालू यादव की आरजेडी (RJD) ने तंज कसा है। पार्टी ने एनडीए में सहयोगी दलों के साथ को बेमेल बताते हुए दावा कि चुनाव बाद ‘पति-पत्नी और वो’ सब भागने के चक्कर में हैं।

बिहार भास्कर डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दोनों बड़े गठबंधनों- एनडीए (NDA) और महागठबंधन (Mahagathbandhan) में सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। इस बीच एनडीए में सीटों के समझौते पर फंसे पेंच को लेकर लालू यादव (Lalu Yadav) की आरजेडी (RJD) ने तंज कसा है। पार्टी ने एनडीए में सहयोगी दलों के साथ को बेमेल बताते हुए दावा कि चुनाव बाद ‘पति-पत्नी और वो’ सब भागने के चक्कर में हैं। आरजेडी ने पति-पत्नी सहयोगी दलों को बताया है।

आरजेडी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एनडीए पर निशाना साधते हुए लिखा, “NDA लव ट्रायंगल नहीं, हेट स्टोरी 4 है।
पति, पत्नी, पति की ‘वो’ और पत्नी का ‘वो’ वाली बेवफ़ाई की कहानी है। चुनाव बाद पत्नी भी भागने के चक्कर में है और पति भी। ऐसे घालमेल के घनचक्कर में ना पड़ें। चुपचाप युवा तेजस्वी जी के साथ खड़े होकर नए और बेहतर बिहार के लिए लड़ें।”

एनडीए में कौन पति-पत्नी और कौन वो?
आरजेडी ने इशारों में जेडीयू-बीजेपी (JDU-BJP) को पति-पत्नी बताया है। जबकि जीतनराम मांझी (Jeetanram Manjhi) की हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा (HAM) और चिराग पासवान (Chirag Paswan) की एलजेपी (LJP) को पति पत्नी का “वो” बताया है। एनडीए में जेडीयू कोटे से मांझी की एंट्री हुई है। जबकि एलजेपी, बीजेपी की तरफ से बताई जाती है।

नीतीश (Nitish Kumar) और चिराग के बीच सीटों को लेकर विवाद भी खुलकर सामने आया है। वैसे एनडीए में सहयोगी दलों के बीच बात बनती नजर आ रही है। दिल्ली में चिराग संग अमित शाह (Amit Shah) और जेपी नड्डा (JP Nadda) जबकि पटना में भूपेंद्र यादव और देवेंद्र फडणवीस, नीतीश कुमार से बात कर रहे हैं।

महागठबंधन का क्या है हाल?
महागठबंधन चुनाव से पहले लगभग बिखर चुका है। सबसे पहले जीतनराम मांझी अलग हुए। उसके बाद उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी (RLSP) अलग हुई और बुधवार को सीपीआई एमएल (CPI ML) ने भी किनारा कर लिया। कांग्रेस (Congress) भी सम्मानजनक सीटों की मांग के साथ राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। जबकि मुकेश साहनी (Mukesh Sahani) की वीआईपी (VIP) भी असहमत है।

साहनी ने तेजस्वी (Tejaswi Yadav) के नेतृत्व पर ऐतराज जताया है, मगर महागठबंधन छोड़ने को लेकर उनकी ओर से साफ संकेत नहीं मिले हैं।